हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्यूंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती है !
दिल से उतरे हुए लोग सामने भी,
आ जाए तो भी नजर नहीं आते !
एक दिन वो भी आएगा जब,
करेगी तारीफ दुनिया,
भाई क्या बॉडी बनाई है !
शिकार तो सभी करते हैं लेकिन,
नवाबों से बेहतर शिकार कोई नहीं करता !
माफ कीजियेगा जनाब मैं सबके लिए,
उपलब्ध नहीं हूँ मेरी अपनी कहानी है,
मैं किताबो वाला शब्द नही हूँ ।
नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है,
वर्ना हीरो की जिन्दगी तोह कोई भी जीता है !
कुछ इसलिए भी खामोश रहता हूँ कि,
जब बोलता हूँ तो धजियाँ उड़ा देता हूँ ।
डर मत पगली मार नही डालूँगा तुझे,
ये तो हमारी नजरें ही कातिलाना हैं,
वरना दिल तो बडा ही आशिक मिजाज है ।
अपनी तो एक ही पेहचान है,
हस्ता चेहरा शराबी आंखे,
नवाबी शान और दोस्तो के लिये Jaan.
मेरी जिन्दगी में काँटे बोने वाले,
खुदा करे तेरी जिन्दगी,
गुलाब की तरह महके !