कुछ दोस्त पकोड़े जैसे होते हैं,
थोड़ा सा ध्यान ना दो तो जल जाते हैं !
Breakup का दर्द उस लड़की से पुछो,
जिसे अब अपना रीचार्ज खुद करना पड़ता है !
मेरी बात ध्यान से सुन,
अगर तू मुझे ना मिली तो मैं मर जाऊँगा,
पर किसी और पर !😜😝
वो जब तक Girlfriend थी तब तक जान थी,
पर अब शादी के बाद जानलेवा हो गयी है !
ये पाप धोने के लिये कौन-सा साबुन अच्छा रहेगा रे बाबा !
न जाने कौन से विटामिन है फोन में,
थोड़ी देर न देखो तो कमजोरी सी लगने लगती है !
जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते हुए स्कूल छोड़ के आती थी,
वो लड़के भी आजकल व्हाट्सऐप पर Status डाल रहे है,
I miss my School Dayzzz
दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ और,
Phone की 100 % Battery की खुशी एक तरफ !
देखों जानू बात किया करो,
भेंस की तरह hmmm… मत किया करो !
जुर्म बस इतना है मेरा साहिब,
मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ !🤪
लड़कियाँ ऐसे ही नहीं पटती है साहब,
नेताओं की तरह झूठे वादे करने पड़ते हैं।
ज़िन्दगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्तों,
अगर भूल गया तो समझ लेना मेरी शादी हो गयी !
पढ़ना मुश्किल नहीं है,
पढ़ते वक्त जो नींद आती है,
उसे कंट्रोल करना मुश्किल है !