देख छोरे मैं बिंदास सी लड़की हूँ,
अपनी नही सुनती तो तेरी क्या घंटा सुनुंगी !
चेहरा पर Smile और जिंदगी में Style
की कमी नही होनी चाहिए !
घमंड नही है बस जहाँ,
दिल नही करता वहां बात नही करती !
सुना है बहुत अमीर हो तुम,
लेकिन मेरे Attitude से ज्यादा नहीं !
थोड़ी सी समझदार हूँ इसलिए
इश्क के Coverage Area से बाहर हूँ !
Status तो सब डालते हैं लेकिन जब मैं,
Status डालती हूँ तो लोग सौ बार देखते हैं ।
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !!
नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे 36 आगे पीछे फिरते है मेरे !
यह न सोच कि तेरे काबिल नहीं है हम,
तड़प रहे हैं वह जिसे हासिल नहीं हैं हम !
आज वो पागल बोला महँगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने भी कहा सस्ती तो मैं Kajal भी नहीं लगाती !
मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मैं तेरी बहन !
👩😂😜
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं Cute हूँ पर Mute नही !
कभी कभी मुझे एक्सपर्ट की सलाह लेनी पड़ती है,
इसके लिए मैं खुद से बात करती हूँ !
Looks doesn’t Matter
बोलने वाले लड़के मरते Looks पर ही है !
सुन पगले जहां पर तेरा,
Attitude खत्म होता है,
वहां से मेरा चालू होता है !
नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे आगे पीछे 36 फिरते है मेरे !
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं सीधा दिमाग खराब करती हूँ !
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है !
लड़की को Respect देनी चाहिए,
बाकी लाइन तो,
Electricity वाले भी देते है !
चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भी !