जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा !
जय श्री राम, जय हनुमान
हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल ।
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम !!
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं !
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान !
🙏 जय हनुमान 🙏
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है,
(जय श्री राम, जय हनुमान)