वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं !
I Love Indian Army.
जब जब नाम हीरो का होगा तब तब,
जिक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा !
न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !
वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता,
और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
भारत माता की जय !