कौन कहता है कि मुसाफिर जख्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते !!
अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है !
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !
साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है !
किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं !
जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था !
“ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी मिले इस दुनियां में,
तो लोग अधूरा छोड़ देते है,
चाहे फिर वो खाना हो या किसी की मुहब्बत हो !
अब मैं किसी और से नहीं,
खुद से प्रीत जोड़ने लगा हुआ हूँ !
आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है !
तुम बस अपने आप को समझ लो,
कोई और समझे ना समझे !
खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है !
मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ !
न जिंदगी खुशी ना मौत का गम जब तक है,
दम अपने ѕтуℓє से जिएगे हम !