आज कल लोग आग से कम,
दूसरे के चेहरे पे ख़ुशी देखकर ज्यादा जलते है !
ज़िन्दगी में कुछ अच्छा दुसरो के लिए,
भी कर दिया करो मैंने दिए से सीखा है,
खुद जलकर दुसरो को उजाला देता है !
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता,
नहीं होता हम कदम वहा रखते है,
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
गजब कर रहे हो जलने वालो,
अब हमारी खामोशी से भी जलने लगे हो !
तुम बस अपनी मंजिल पे ध्यान दो,
लोगो के तो लगती रहेगी,
आगे आग और पीछे मिर्ची !
आजकल हमें डुबाने की,
नाकाम कोशिशें वही कर रहे हैं,
जिन हरामखोरों को तैरना,
हमने ही सिखाया था !!
जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान में,
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में !
एक दीये ही है जो रात में जलते हैं !
वरना जलने वाले तो दिन रात जलते है !
अब आये हे दुनिया में तो यह करके जाना है !
हमसे जलने वालो को थोड़ा और जलना है !
मैं अपनी मेहनत से बना हूँ !
तुम क्यों अंदर से जलते हो !
किसी की कामयाबी से कभी जलना नहीं,
क्योंकि बड़े महलों के नीचे भी कब्रिस्तान होते है !
जो लोग हमें कामयाबी की दुआ दिया करते थे,
आज वो ही हमसे जलने लगे है !
माना कि तुम्हे भौंकना आता है,
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका,
तो याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है !
जिंदगी की यही रीत है,
पीठ पीछे सब कमीने,
सामने सब Sweet हैं !
अरे भाई कोई 112 पे फ़ोन करो,
लोग जल ही बहोत रहे है !
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
यह तो शुरुवात है अभी पूरी कहानी बाकी है।
हम नफरत भी हैसियत देखकर करते है,
प्यार तो दूर की बात है !!!
मुझसे नाराज रहने वाले लोग,
अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझपर,
क्यूँकी ओही सबसे ज्यादा जलते हैं मुझसे !
जलने वाले जलते रहो जलना तुम्हारा काम है,
हम भी तुम्हे बुझने नहीं देंगे,
क्योंकि यह हमारा काम है !