मेरे ऐटिटूड की बात मत कर पगले,
जहाँ से मैं निकलती हूँ सब मेरे दीवाने हो जाते हैं !
👩‍🦰👩‍🦳💯👍

लोग फ्री का Wi-Fi नहीं छोड़ते,
तूने इतना प्यार करने वाला छोड़ दिया !

जिंदगी उसी के साथ खेलती है,
जो टक्कर का खिलाडी हो !
💪😎💯💪

मैं वही हूं जिसका घंटा तू !
कुछ नही उखाड़ सकता !

ये मत सोचना की भूल गया होगा !
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद रखता हूँ !

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा पर,
हर किसी की औकात नहीं वहां रहने की !
😎😏👎🤫

सोच समझ कर बात कर छोटे,
हालत बुरे हैं दिमाग नहीं !

हम ऐसा दिल रखते ही नहीं,
जो टूट जाये !💔😏💯

हम 15% Battery Warning को सीरियसली नहीं लेते हैं,
तो किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है !👎🙏

बुरे काम हम करते नही,
और किसी के बाप से डरते नही !😏🙏

ना रोको ना मनाओ,
जिसे जाना है जाओ !

नवाबी तो खून में थी पर पता नहीं,
पागल ये दिल💚तेरा गुलाम कब से हो गया !

इतना Attitude न दिखा,
जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है !

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!💪😎

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

दुनिया हमें क्या दिखाएगी,
हम दुनिया को दिखाने आये हैं,
क्या होता है Attitude यारों,
ये सबको सिखाने आये हैं !

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!

माफ करना दोस्तों,
कुण्डली तो कोई भी पंडित मिला देगा,
करतूतें कौन मिलाएगा !

आग भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है !

लोग सब कुछ सीख जाते हैं,
बस तमीज नहीं सीख पाते !