दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के !

माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा !

यु ही नहीं समझ जाती वो बिन कहे,
दर्द मेरा उनकी कोख ही तो थी,
पहला घर मेरा !
Love you Maa 😘💚

हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है,
हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है,
यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने,
पर उन सब रिश्तों में,
माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है !

वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला,
वो थी सिर्फ मेरी माँ !!
Love you Maa 😘💚

एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी !!

मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था !
Love you Maa 😘💚

जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी !

कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !