जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !
मतलबी लोगों की मीठी बात,
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात !
हर गुनाह यहां माफ हो रहा है,
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा है,
मतलबी हैं यहां का हर शख्स,
पैसों से यहां का काम चल रहा है ।
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग,
आपके दिल💚में उतर जाते हैं !
मानता था मैं दुनिया के लिए,
कीमती होगा प्यार वहम था मेरा,
मतलबी निकला यह सारा संसार !
इस मतलबी दुनिया में ज्यादा अच्छा बनना भीं,
खराब हैं !
जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ,
उसी ने आज अकेला छोड़ दिया !😭
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते हैं,
मतलबी लोगों की फितरत है की,
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते हैं ।
जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है,
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !
वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक कोई मतलब न हो खास !