किसी के इतना करीब भी मत जाओ,
कि उसके जाने से आप,
खुद के करीब ना रहो !!
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है !
लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जायेगा !
तन जितना घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है,
और मन जीना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है !
भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है !!
साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा !!
मतलब मे बहुत ज्यादा वजन होता है,
तभी तो मतलब के बाद रिश्ते हल्के हो जाते है !
किसी का असली चरित्र तभी सामने आता है,
जब आप उसके मतलब के नहीं रहते !!
इंसान की बडी अजीब फितरत हैं,
मरे हुए पर रोता है,
और जिन्दे को रूलाता है !!
जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!
इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म इज्जत खत्म !
हम अपने विचारों से आकार लेते हैं,
जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम हो जाते हैं !
एक मुस्कान दुनिया को बदल सकती है,
और इसे और उज्ज्वल बना सकती है !!