मन को न निराश कर,
बस साई पर तू विश्वास कर,
हर पल साथ है वो शिर्डीवाला,
इस बात का एहसास कर !

साईं आपके प्यार और आशीर्वाद से ही,
जीवन के हर संघर्ष के बाद हर्ष मिलता हैं !

जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे !

बोलो सुबह शाम साईं का नाम,
बन जायेंगे बंदे सारे बिगड़े काम !
🌸ॐ साईं राम🌷

कौन कहता हैं तेरे दर से मांगने वाला गरीब होता हैं,
जो तेरे दर तक पहुंच जाएँ वो सबसे बड़ा खुशनसीब होता हैं !