हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश बन गए कयामत आ जायेगी !!
दुनिया में सबसे ज्यादा वजनदार खाली जेब होती है,
चलना मुश्किल हो जाता है !!
दोस्ती दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है बस !
निभाने का दम होना चाहिए !!
कह कर चलता हूँ जख्मों को अपने आज कल,
नमकीन बातें झलकती है लोगों के लफजों में !!
भरोसा करना आना चाहिये,
शक की क्या है वो तो जमाना करता है !!
मैं लोगों की तरह मिलावट नहीं करत,
मोहब्बत हो या नफरत जो भी करता हूँ 100% करता हूँ !
रिश्ते आजकल झूठ बोलने से नही,
बल्कि सच बोलने से टूटते हैं !!