हाल बगैर तेरे बिल्किल वैसा ही है,
जैसे हाथ का होता है उँगलियों के बिना !

खेलना अच्छा नहीं किसी के नाजुक दिल से,
दर्द जान जाओगे जब,
कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से !!💔

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता लेकिन,
निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !

इस कदर अकेले हो गए हैं ने,
आज कल कोई सताता भी नही और मनाता भी नही !

मुझे अब किसी से कोई चाहत नहीं,
जिस से थी वो अब मेरी ज़िन्दगी में नहीं !

रोज उदास होते हैं हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा साँस निकलती जाती है !

जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में !

इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी चोट,
लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने मुझे दिया है !

जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुःख पर भी दोबारा,
परेशान नहीं होना चाहिए !

ज़ख़्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता है थोड़ा क्या ज्यादा क्या।

सुना था कभी किसी से ये मोहब्बत की दुनिया है,
हमने भी दिल लगा के देखा तो ये जाना,
मतलब की दुनिया है ।

जो शिकायत नहीं करते उनका दर्द कोई नहीं समझता,
लोग कहते हैं हर दर्द की एक हद होती है,
कभी मिलना हमसे हम वो सिमा अक्सर पार करके जाते हैं !

हकीकत की भीड़ से कुछ गुमशुदा सपने ढूँढ रहा हूँ,
आजकल मैं अपनों में कुछ अपने ढूँढ रहा हूँ !

मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये ।

बर्बाद कर गए वो जिंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
जख्म ही जख्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से ।

किसी के साथ रहो तो वफादार बनके रहो ,
धोखा देना गिरे हुए लोगो की पहचान है ।

सारी दुनिया के हैं वह मेरे सिवा,
मैंने छोड़ दी दुनिया जिनके लिये !

बुरा वक्त भी क्या कमाल का होता है साहब ,
जी जी करने वाले भी तू तू करने लगते है ।

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !

तुमे लाख छुपाओ दिल में !
ख्वाइस हमरे चाहत की !
दिल❤️जब भी तुमारा धडकता है !
आवाज यहाँ तक आई है !