सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम,
सिद्ध होंगे आपके सब काम ।
ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे !
जय श्री राम जय हनुमान !
सारे जगत को देने वाले मैं क्या तुझको,
भेंट चढाऊ जिसके नाम से आए खुशबू
मैं क्या उसको फूल चढाऊं !
अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !
लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में,
जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते !
“ हे बजरंगी ”
तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है ।
अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर,
तुमको कहते दुःख-भंजन इस जग के नर-नारी सब,
शीश झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !
बजरंग जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा,
बारम्बार प्रणाम हैं !
मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी,
मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी !
जय हनुमान जय श्री राम !
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है ।
जय श्री राम, जय हनुमान !
हनुमान लिपट जाये राम के चरणों में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है ।
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
वह अंजनी पुत्र वो हनुमान है !
मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेडा पार,
तुम हो दुःख-हर्ता कहता है सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !
जिनको श्री राम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,
आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब,
आप सूर्य को ही निकल गए थे,
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं “भूतकाल”
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं !
जय श्रीराम
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,
दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !