“अपनों से अपनों को मिलाती है होली,
खुशियों के रंग लाती है होली !
बरसों से बिछड़ें हैं, उन सबको मिलाती है होली,
मेरी तरफ से आपको हैप्पी होली !

होली के रंग ढेरों खुशियां लाएं,
भगवान करे यह दिन,
आपकी ज़िन्दगी में बारम्‍बार आए
होली की ढेरों शुभकामनाएं !

आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक !

होली के रंग बिखरेंगे क्योंकि,
पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे !

हर रंग फिका है ‘ प्रेम रंग के आगे ‘
होली का रंग भी, तब ही मनभावन लागे !
जब साथ में हो वो !
जिससे जुड़े हो मोह के धागे !

तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू !
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू !
रंगों की तरह रंगीन कर दूं समां !
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू !
Happy Holi

दिलो को मिलाने का मौसम आया है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम लाया है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम आया है !
Happy Holi

ऐसा लगाया तुमने प्यार का रंग !
इस रंग के आगे फिका है होली का रंग !

“भीगा के तुजे पानी से,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है !

रंगों का त्योहार है खुशी से मना लेना,
हम थोड़ा दूर हैं आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना !

“रंग जो लगा है तेरे प्यार का,
रंग वो कभी ना छूटे,❣️
हर रंग छूटे ज़िन्दगी का
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे !

“रंगो की बौछार नहीं नज़रो की, इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है!

हर खुसी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके होठों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह,
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे !

“रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी,
💚Happy Holi💞

“इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता !
Happy Holi

रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली।
ऐ मेरे यार Happy Holi 💞

“बसंत ऋतु की बहार चली,
पिचकारी उड़ा गुलाल,
रंग बरसे नीला,हरा,पीला और लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
💞Happy Holi🌹

“दिलों को मिलाने का मौसम है’
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
💞Happy Holi💚

“प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
होली के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली !

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
Happy Holi