“हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से ‘हैप्पी होली,🤝🏻
रंग जो लगा है तेरे प्यार का,
रंग वो कभी ना छूटे,
हर रंग छूटे जिन्दगी का,
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे !
रंग लो खुद को इन खूबसूरत रंगों से,
फिर से आ गए हैं तुम्हें भिगोने ये होली !
“हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे!
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे जब साथ में हो वो!
जिससे जुड़े हो मोह के धागे !💞