जो आपसे बात करना बंद कर देता है,
वो फिर दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है !

बात करने के लिए वक़्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए !!

कुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह आपकी,
बहुत करते है वह इंसान बहुत सच्चे होते हैं !!

दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल,
और जुबान का कम इस्तेमाल,
आदमी को एक बहतर इंसान बना देता है !

पैसों की गर्मी !
अक्सर रिश्तों को जला देती है !

कुछ रिश्ते भगवान खराब करते हैं ताकि
हमारी जिंदगी खराब न हो !!

परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है !

हित चाहने वाला पराया भी अपना है,
और अहित करने वाला अपना भी पराया है !

जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है !

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिन्दगी में सही फैसलों को चुनता है !

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !

बुराइयां ढूढंने का शौक है तो,
शुरुआत खुद से ही कीजिए,
दूसरों से नही !

दुनियां को चाहे आग लगा दो,
पर माँ बाप को कभी धोखा नहीं देना !

समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,
हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है ।

वेद पढ़ना आसान हो सकता है,
पर किसी की वेदना पढ़ना आसान नही !

टुटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन,
जिंदगी में कभी दुबारा वापस नहीं मिलता !

किस्मत से फैसले नहीं बदलते लेकिन,
फैसले से किस्मत एक दिन जरूर बदलती है !

सुकून ढूंढोगे तो खुद में ही मिलेगा,
दूसरों में ढूंढोगे तो उलझनें ही मिलेंगी !

खुश रहना है तो चुप रहना सिखो क्योंकि,
खुशियों को शोर पसंद नहीं !

हजार चाहने वालों से !
एक निभाने वाला बेहतर है !