साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फक़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तकदीर हैं !

इरादें रोज बनते हैं और बनके टूट जाते हैं,
शिरडी वहीं आते है जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं !

साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं,
क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं ।

तुम हो मेरे राम तुम हो मेरे श्याम,
तुम्हीं बसे हो हृदय में,
मेरे साईं भगवान !

साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फकीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तक़दीर हैं ।

सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं !

साईं बाबा आप पर कृपा करें और
आपको श्रद्धा और सबूरी का
अश्रीवाद प्रदान करें ।

जिस हृदय में साईं बाबा बस जाएंगे,
उस हृदय से सारे दुःख दर्द मिट जाएंगे !

साई नहीं कहते मुझे चांदी या सोने के,
सिंघासन पर बिठाओ वो तो कहते हैं,
मन में श्रद्धा सबुरी रखो फिर अपने साईं को बुलाओ !

वक्त बुरा है पर साथ तेरा है तो,
ये गुजर भी जाएगा ये विश्वास मेरा है !
ॐ साईं राम🌺

माना अंधेरा बहुत घना है !
सुबह फिर भी आएगी,
साई सदा साथ हैं,
जिंदगी फिर से मुस्काएगी !

साईं के चरणों में जिनकों मिल जाती हैं शरण,
कट जाते हैं पाप और सफल हो जाता है जीवन !

गुड़ से मीठा साई का नाम है,
सबसे पावन शिर्डी धाम है,
बसा लो साई को अपने मन मंदिर में,
साई से चलता हमारा हर काम है !

साईं नाम लेते रहो बिगड़ा काम,
संवर जाएगा तुमको पता भी,
नहीं चलेगा और बुरा वक्त गुजर जाएगा !

अगर ना करता साईं की भक्ति,
तो कैसे समझता हृदय में छिपी शक्ति !

साईं के चरणों में जो मिल जाती मुझको भी शरण,
सफल हो जाते मेरे अगले पिछले सभी जन्म !

जिसे साँईं का सहारा है,
वह बंदा कभी भी नहीं हारा है !
ॐ साईं राम🌺

ना हिन्दू आता है ना मुसलमान आता हैं,
मेरे साईं के दर पर सिर्फ इंसान आता हैं !

जो सच्चाई के रास्ते पर चलता है साई राम उसके,
जीवन में संकट नहीं आने देंगे !
🌸ॐ साईं राम🌷

हर मुश्किल आसान हो जाता हैं,
जब जुबान पर साईं का नाम आ जाता हैं !