हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल ।

सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम !!

जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं !

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान !
🙏 जय हनुमान 🙏

सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम,
सिद्ध होंगे आपके सब काम ।

मेरी जिन्दगी में काँटे बोने वाले,
खुदा करे तेरी जिन्दगी,
गुलाब की तरह महके !

अपनी तो एक ही पेहचान है,
हस्ता चेहरा शराबी आंखे,
नवाबी शान और दोस्तो के लिये Jaan.

लोग फ्री का Wi-Fi नहीं छोड़ते,
तूने इतना प्यार करने वाला छोड़ दिया !

जिंदगी उसी के साथ खेलती है,
जो टक्कर का खिलाडी हो !
💪😎💯💪

मैं वही हूं जिसका घंटा तू !
कुछ नही उखाड़ सकता !

ये मत सोचना की भूल गया होगा !
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद रखता हूँ !

वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा पर,
हर किसी की औकात नहीं वहां रहने की !
😎😏👎🤫

सोच समझ कर बात कर छोटे,
हालत बुरे हैं दिमाग नहीं !

हम ऐसा दिल रखते ही नहीं,
जो टूट जाये !💔😏💯

हम 15% Battery Warning को सीरियसली नहीं लेते हैं,
तो किसी की फालतू बातें तो बहुत दूर की बात है !👎🙏

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है !!💪😎

औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !!

दुनिया हमें क्या दिखाएगी,
हम दुनिया को दिखाने आये हैं,
क्या होता है Attitude यारों,
ये सबको सिखाने आये हैं !

सोने के जेवर और हमारे तेवर
लोगों को बहुत महंगे पड़ते हैं।

नवाबी तो खून में थी पर पता नहीं,
पागल ये दिल💚तेरा गुलाम कब से हो गया !