आग भी क्या मस्त चीज है,
हमारे आने से भी लग जाती है !
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह,
ये तो सिर्फ एक दिखावा है,
चाहे आप भी उन्हें आजमालो,
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !
बिना मतलब के इस दुनिया में,
कोई किसी का भला नहीं करता !
समय तो बहुत था हमारे पास रिश्ता सुधारने का,
लेकिन तुम उस वक्त को समझ नही पाई !
लोग खुद पर विश्वास खोने लगे हैं !
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं !
दोस्त बनकर जो धोखा दे !
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता !
जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते,
जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते !!
न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए !
वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक मतलब न हो आपना कोई खास !😒💯
मतलब हमें बस उनसे था,
शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए !😒💯
अब न कोई उम्मीद है न किसीसे शिकवा है !
जब अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा है !
जिंदगी और मौत के संघर्ष में सिर्फ,
मतलबी Logon से मुलाकात हुई !
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है !
तुझे भी धोखा💔मिलेगा ये मेरा दावा है ।
मतलब की दुनियां मतलब के लोग🙅
यहाँ पीठ पीछे ही छुरा 🗡️घोंप देते हैं लोग !
तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं,
मोहब्बत👩🏻❤️👨🏻की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं !
उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।
माफ करना दोस्तों,
कुण्डली तो कोई भी पंडित मिला देगा,
करतूतें कौन मिलाएगा !
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते हैं,
मतलबी लोगों की फितरत है की,
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते हैं ।
जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है,
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !
वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक कोई मतलब न हो खास !