साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा !!

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है !!

तन जितना घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है,
और मन जीना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है !

लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जायेगा !

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है !

हजार चाहने वालों से !
एक निभाने वाला बेहतर है !

किसी के इतना करीब भी मत जाओ,
कि उसके जाने से आप,
खुद के करीब ना रहो !!

किस्मत से फैसले नहीं बदलते लेकिन,
फैसले से किस्मत एक दिन जरूर बदलती है !

टुटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन,
जिंदगी में कभी दुबारा वापस नहीं मिलता !

वेद पढ़ना आसान हो सकता है,
पर किसी की वेदना पढ़ना आसान नही !

समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,
हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है ।

दुनियां को चाहे आग लगा दो,
पर माँ बाप को कभी धोखा नहीं देना !

बुराइयां ढूढंने का शौक है तो,
शुरुआत खुद से ही कीजिए,
दूसरों से नही !

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !

जो आपसे बात करना बंद कर देता है,
वो फिर दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है !

जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है !

खुश रहना है तो चुप रहना सिखो क्योंकि,
खुशियों को शोर पसंद नहीं !

बात करने के लिए वक़्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए !!

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिन्दगी में सही फैसलों को चुनता है !

परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है !