आप जितने अच्छे बनोगे,
उतने ही हरामी लोग मिलेंगे !!
काश इंसान भी नोटों की तरह होता तो,
रौशनी की तरफ करके देख लेते असली है या नकली !!
जिस दिन से तुम मुझे छोड़ कर गई हो,
तभी से Life Set हो गई !!
मेहनत इतनी करो कि गरीबी ढल जाए !
और मुस्कान ऐसी रखो की दुश्मन की जल जाए !!
दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मजा ही कुछ और होता है !
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
ऐ खुदा दुश्मन भी मुझे खानदानी चाहिए !
जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए !
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ !
चलती है गाड़ी उड़ती है धूल,
जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल !!
दुश्मनी लौट कर जरूर आएंगे,
आपकी सफलता देख कर !!
दुश्मन के सितम का खौफ नही,
हमको हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते हैं !
लो आज चक्कर लगाने जाते हैं,
दुश्मन की गली में देखना हैं,
अपने दिल की धड़कने तेज होती या दुश्मन की !!
वाकिफ कहाँ दुश्मन हमारी उड़ान से,
वो कोई ओर थे जो हार गये तूफ़ान से !
मेरे चाहने वाले बहुत अच्छे हैं,
और मेरे दुश्मन मेरे सामने अभी बच्चे हैं !!
हमारे Attitude को देख कर,
दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं !
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं !
दुश्मन हमारे सामने आने से भी डरते है,
और वो पगली दिल से खेल कर चली गई !
टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे !
हम अपने दुश्मनो को भी बहुत मासूम सजा देते हैं,
नही उठाते उस पर हाथ बस नजरो से गिरा देते हैं !
दुश्मनों की महफिल में चल रही थी,
मेरे कत्ल की तैयारी,
मैं पहुंचा तो बोले यार,
बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी !