ना मैं उच नीच में रहूँ ना ही जात पात में रहूँ,
महाकाल आप मेरे दिल में रहे और मैं औक़ात में रहूँ।

ना कोई हमारा ना हम किसी के है,
बस एक महादेव ही है और हम उसी के हैं।

जब भक्ति का प्रसाद पाएंगे,
जब महादेव हम बुलाएंगे,
उठाकर झोला अंजान राहो से,
तभी हम केदारनाथ जाएंगे।

भोले के दरबार में दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम,
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।

अपनी तो बस इतनी सी कहानी है,
भक्त है हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है।

नही पता कौन हूँ मैं और कहा मुझे जाना हैं,
महादेव ही मेरी मँजिल हैं और वही मेरा ठिकाना हैं।

जैसे हनुमानजी के सीने में तुमको सियापति श्री राम मिलेंगे,
सीना चीर के देख मेरा तुमको बाबा महाकाल मिलेंगे।

मैं सारी दुनिया घूमना नहीं चाहूँगा,
जब बाबा बुलाएँगे तो केदारनाथ आऊंगा।

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो।

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तो आंखे बंद करके महाकाल का नाम पुकारता हूँ।

“रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी,
💚Happy Holi💞

“इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता !
Happy Holi

रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली।
ऐ मेरे यार Happy Holi 💞

“बसंत ऋतु की बहार चली,
पिचकारी उड़ा गुलाल,
रंग बरसे नीला,हरा,पीला और लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
💞Happy Holi🌹

“दिलों को मिलाने का मौसम है’
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
💞Happy Holi💚

“प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
होली के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली !

हर खुसी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके होठों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह,
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे !

“हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे!
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे जब साथ में हो वो!
जिससे जुड़े हो मोह के धागे !💞

रंग लो खुद को इन खूबसूरत रंगों से,
फिर से आ गए हैं तुम्हें भिगोने ये होली !

दिलो को मिलाने का मौसम आया है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम लाया है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम आया है !
Happy Holi