“ना जिंदगी मिली ना वफा मिली
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली😒😓!
“इजाजत तो दी थी मैंने हर शरारत की तुमे,
पर तुमने जो तोडा वो दिल था मेरा !
एक बात बोलूं कुछ दर्द ऐसे मिले हैं जिन्दगी में,
जिन्होंने जान भी ले ली और जिन्दा भी छोड़ दिया !
“वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी😒
“बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें
सो जाऊं तो जगा देती हैं
जग जाऊं तो रुला देती हैं 😒😒,
“बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कैफियत,
जख्म का कोई पता नहीं और
तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं !
नंबर तो आज भी सेव है फोन 📱में,
बस बात नही होती !
तुझे याद न करूं ऐसी कोई रात नही होती !
“लाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ए यार !
दर्द हो तो समझ लेना की मोहब्बत अब भी बाकी है !
अब किसी से न करेंगे प्यार इस तरह !
अब न झेलना पड़ेगा जख्म इस तरह !
मैं ठीक हूँ तुम मेरे दर्द की फिक्र मत करना,
मेरे जख्म भी भर जाएँगे ‘ बस ‘
तुम दुनिया से इसका जिक्र मत करना !
अच्छी भली ज़िन्दगी गुजर रही थी,
फिर एक दिन हुआ कुछ यूँ ,
वो किसी और के हो गये !😭
मेरा हाल देखकर मोहब्बत भी सर्मिन्दा है,
की वो शख्स सब कुछ कर गया फिर भी जिन्दा है !
हमें लगा उन्होंने हाँ कर दिया,
तो वो हमारी हो गई,
पर भूल गये थे हम,
वो हमारे हाथो की लकीर में नहीं !
चाहत है यह दिल्लगी या यूंही मन भरमाया है !
याद करोगे तुम भी कभी किसी से दिल लगाया है !
आजकल नहीं चलता प्यार जन्म जन्मों का,
लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते हैं !
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी !
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा !
एक बात सुनलो, तुम्हारा तोह पता नहीं,
लेकिन दिल तरसता है,
तुमसे बात करने के लिए !😰
दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ,
हँसते हुए जख्म किसे दिखाएँ,
कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब,
पर नसीब की दास्ताँ किसे सुनाएँ !
अब कोई दर्द, दर्द नहीं लगता
तेरे दिये हुए दर्द तो कमाल कर गए !
“तस्वीर में साथ होने में और,
तकलीफ में
साथ होने में बहुत फर्क होता है ।