उसके होते हुए तू क्यों होता परेशान है,
महादेव के चरणों में हर समस्या का समाधान है।

झुकता नहीं शिव का भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा महाकाल के आगे।

कुत्तो की बढ़ी तादाद से शेर मरा नही करते,
और महाकाल के दिवाने किसी के बाप से ड़रा नही करते।

दिन सोमवार बड़ा ही प्यारा होता है, 
हारे हुए इंसान का महादेव ही सहारा होता है।

सबकी जिंदगी का अपना एक मुकाम है,
और मेरी जिंदगी तो बस महादेव के नाम है।

भस्म को ललाट पे लगाया करते हैं, 
साँपों का डेरा गले में सजाया करते है, 
नील कंठ के नाम से जाने जाते है,
हम भक्त है उनके जो ताण्डव मचाया करते है।

महादेव के भक्तों से पंगा, 
और भरी महेफिल में दंगा मत करना,
वर्ना करूँगा चौराहे पे नंगा,
और भेजूँगा तेरी अस्थियों को गंगा।

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता है।

महादेव आपके क़दमों का मैं धूल हूँ,
आपके होने से ही मैं मशहूर हूँ।

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया।

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं !!

धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !
हर हर महादेव की !

अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है,
जय भोलेनाथ !

हे महाकाल मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ उसका नाम है दुनिया !
जय महाकाल की !

होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !!

लोग पूछते हैं कौन-सी दुनिया में जीते हो !
हमने भी कह दिया महाकाल कि भक्ति में,
दुनिया कहा नजर आती है !

”महादेव” मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है ।

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है..!! जय श्री महादेव

ना जीने की खुशी न मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !
हर हर महादेव !

न पूछो मुझसे मेरी पहचान मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस भोलेनाथ का पुजारी हूँ !