सब का होगा बेड़ा पार,
अगर महादेव की भक्ति में डूबेगा यह संसार !
हर हर महादेव !

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
लेकिन महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है !!

ऐ महादेव भक्त फिक्र करता है क्यों,
फिक्र से होता है क्या,
रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या !!

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महादेव का !!

बाबा महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं,
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं !

इस मौसम में ठंड उनको लगेगी,
जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त हैं,
भैया हमारे तो मुंह में भी आग है !
जय भोलेनाथ की !

कण कण में भोलेनाथ आपका ही वास है,
हर भक्त के लिए आप और,
हर भक्त आपके लिए खास है !
जय भोले बाबा !

हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है !

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल !

काल का भी उस पर क्या आघात हो,
जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !!

हंस के पी जाऊं भांग का प्याला,
मुझे क्या फिक्र है जब मेरे साथ है त्रिशूल वाला !

एक दिन जिंदगी के सबसे खूबसूरत सफर पर चलेंगे,
तुम ओर मै केदारनाथ चलेंगे !!

जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ,
तब मेरे महाकाल की आवाज आती है,
घबरा मत मैं साथ हूँ तेरे ।

मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूंगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद !

कैसे कह दूँ की मेरी हर दुआ बेअसर हो गई
में जब जब भी रोया मेरे महादेव को खबर हो गई !
🙏 हर हर महादेव 🙏

हमको भी मिलेगा वह वक्त नसीब से,
हम भी देखेंगे भोलेनाथ को करीब से !

ना किसी के अभाव में जीते हैं,
ना किसी के प्रभाव में जीते हैं,
हम भक्त है महादेव के,
सिर्फ उनके नाम से ही जीते हैं !