मतलबी दुनिया🌏के लिए कोई,
रिश्ता मायने नहीं रखता।
वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक कोई मतलब न हो खास !
जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है,
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !
विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते हैं,
मतलबी लोगों की फितरत है की,
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते हैं ।
जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ,
उसी ने आज अकेला छोड़ दिया !😭
मानता था मैं दुनिया के लिए,
कीमती होगा प्यार वहम था मेरा,
मतलबी निकला यह सारा संसार !
सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग,
आपके दिल💚में उतर जाते हैं !
हर गुनाह यहां माफ हो रहा है,
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा है,
मतलबी हैं यहां का हर शख्स,
पैसों से यहां का काम चल रहा है ।
मतलबी लोगों की मीठी बात,
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात !
जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !
जैसी दुनिया वैसे हम,
मतलबी दुनिया🌏मतलबी हम ।
इस मतलबी दुनिया में ज्यादा अच्छा बनना भीं,
खराब हैं !
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था !
Love you Maa 😘💚
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी !!
वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला,
वो थी सिर्फ मेरी माँ !!
Love you Maa 😘💚
हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है,
हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है,
यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने,
पर उन सब रिश्तों में,
माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है !
यु ही नहीं समझ जाती वो बिन कहे,
दर्द मेरा उनकी कोख ही तो थी,
पहला घर मेरा !
Love you Maa 😘💚
माँ से ऊँचा न कोई माँ से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर माँ से प्यार कोई नहीं !
Love you Maa 😘💚💯
कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं !
तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया !