पूरी दुनिया के लिए तुम मेरी माँ हो,
लेकिन मेरे लिए तुम पूरी दुनिया हो !
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है !
जब भगवान ने माँ बनाई,
उसने मुझे सबसे अच्छी वाली दी !
मैं रात भर जन्नत की सैर करता रहा दोस्तों,
आँख खुली तो देखा मेरा सर माँ के गोद में था !
Love you Maa 😘💚
एक माँ का दिल एक गहरी खाई है,
जिसके तल पर आपको हमेशा माफी मिलेगी !!
वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला,
वो थी सिर्फ मेरी माँ !!
Love you Maa 😘💚
हर अँधेरी रात में अँधेरा होता है,
हर पेड़ की डाल पर चिड़िया का बसेरा होता है,
यूँ तो रिश्ते खूब देखें मैंने,
पर उन सब रिश्तों में,
माँ का रिश्ता सबसे गहरा होता है !
यु ही नहीं समझ जाती वो बिन कहे,
दर्द मेरा उनकी कोख ही तो थी,
पहला घर मेरा !
Love you Maa 😘💚
माँ से बड़कर कोई नाम क्या होगा,
इस नाम का हमसे एहतराम क्या होगा,
जिसके पैरों के नीचे जन्नत है,
उसके सर का मकाम क्या होगा !
दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के !
माँ से ऊँचा न कोई माँ से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे हैं,
पर माँ से प्यार कोई नहीं !
Love you Maa 😘💚💯
तेरे आँचल के कोने पकड़ कर माँ,
मैंने धीरे धीरे चलना सिख लिया,
तेरे पीछे पीछे चलना माँ सिख गया,
तू रह गयी किस कोने में माँ,
देख तेरा बच्चा चलना सिख गया !
कितना भी लिखो इसके लिये कम है,
सच है ये कि माँ तू है तो हम हैं !
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब🌹की तरह !
अगर माँ है तो,
किसी और सुपरहीरो की क्या जरूरत !
बहुत बेचैन हो जाता है दिल मेरा,
जब पर्स में रखी माँ की तस्वीर को देख लेता हूँ !
फर्क नहीं पड़ता वह कितनी पड़ी लिखी है,
मेरी माँ है जो मेरे लिए सबसे बड़ी है !
हर मंदिर हर मस्जिद और हर चौखट पर माथा टेका,
दुआ तो तब कबूल हुई जब माँ के पैरों में माथा टेका !
जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
मेरे लिए वो मेरी माँ है !
खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं,
पर दहशत हमेशा शेर की रहती है !
🐆🐅🐆💪💯