जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था !

किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं !

साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है !

अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है !
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !

कौन कहता है कि मुसाफिर जख्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते !!

धैर्य कड़वा हैं लेकिन इसका फल मीठा है !

करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो !

इतनी सी ज़िंदगी हैं पर ख़्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है !

आजतक एसी कोई रानी बनी नहीं,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना दे !!

सही को सही और गलत को गलत,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ !

नसीब खुद लिखा हमने किसी से शिकवा
क्या करना,
समुद्र से उलझ बैठे तो लहरों से क्या डरना !

समुंदर की तरह हैं हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर से तूफान !

जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है,
नफरत ज्यादा है यहां,
मोहब्बत कम लग रही है !!

मेरी लाइफ के 3 नियम हैं,
खाना-पीना सोना और Instagram में रहना !

निकले है वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने,
जिनके ख़ुद के किरदार मरम्मत माँग रहे हैं !

सुन पगली तू Doll है तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ !!

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं !!

ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे,
तो कोई उस पर विश्वास ना करे !!

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं !

वो समझे थे तमाशा होगा,
मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी !