चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई !

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा,
हम बुलबुले है इसकी ये गुलिस्ताँ हमारा !

खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं !

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है,
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात,
हमारा काम है !!

फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
Love Indian Army

जो देश की हिफाजत के लिए सरहद पर आते हैं,
अक्सर इनके इश्क के किस्से अधूरे रह जाते हैं !

न झुकने दिया तिरंगे को,
न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने,
दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है !
!! जय हिन्द !!

वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफन,
उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन !

जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै,
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै,
वो फौजी होया करै !!

या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा,
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा !
जय हिन्द

चेहरा पर Smile और जिंदगी में Style
की कमी नही होनी चाहिए !

घमंड नही है बस जहाँ,
दिल नही करता वहां बात नही करती !

सुना है बहुत अमीर हो तुम,
लेकिन मेरे Attitude से ज्यादा नहीं !

थोड़ी सी समझदार हूँ इसलिए
इश्क के Coverage Area से बाहर हूँ !

Status तो सब डालते हैं लेकिन जब मैं,
Status डालती हूँ तो लोग सौ बार देखते हैं ।

सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !!

नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे 36 आगे पीछे फिरते है मेरे !