सच्चा व्यक्ति ना तो आस्तिक होता है,
और ना तो नास्तिक होता है,
बल्कि वो हर वक्त वास्तविक होता है !

मैं बस खुद को अपना मानता हूँ !
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ !

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते हैं !

स्टेट्स ना देखो फोटो देख लो,
स्टेट्स देखने की जरूरत ना पड़ेगी !

लोहा टाटा का जूता बाटा का,
छोरा जाटों का दुनिया में मशहूर है !

खेत में सांप का खानदान में बाप का,
घर में खाट का और दुनिया मे जाट का बड़ा महत्त्व है !

दौलत में आग लगाकर हमने ये शौक पाले हैं
कोई पूछे तुमसे तो कह देना,
हम जाट हरियाणे वाले हैं !!

कोई शोक से शेर नहीं बनता,
हमारी कोम ही बब्बर शेरो वाली है ! ” जाट “

कागजो पर तो अदालते चलती है !
जाट तो रॉयल छोरे है फैसला ON THE SPOT करते हैं !

ताश के पत्तो मे ईक्का और जिन्दगी मे जाट का सिक्का,
जब चलता है तो सलाम सारी दुनिया ठोकती है !

जब जाट भाई हाथ चलाओ तो हलचल जाते हैं,
जब तलवार चलाते हैं तो दुश्मनों की गर्दन कट जाती है !

तलवार पुरानी है पर धार वही है !
वक्त बदल गया पर जाट वही है !

देशी दारू अर जाट की यारी
का मजा ए अलग होवे स !

हम जाट स रोला-राला नही करते,
करना हो जब सीधा नाश करा करे !

लोग कहते हैं तुम Attitude बड़ा,
दिखाते हो देख बेटा बाबा की देन हैं,
ऊपर से जाट है तो दिखाएंगे ।

जाट हूँ किसी की हड्डी तोड़ सकता,
हूँ लेकिन किसी का दिल नही !

गलती हो गई बाबा नशे में प्यार करग्या,
सायद वो आपणा ए था जो ठंडा वार करग्या !

अरे बावली जटा से दूर रहा करें,
जाट तो इज्जत की जिंदगी जिया करें !

टाइगर और जाट हमेशा अकड़
कर ही चलते हैं किंग ऑफ टाइगर !

जिन कामा पै सरकारी बैन है,
जाट उन कामा का फैन है !