जाट की Yaari सबसे Nyaari
अच्छी लगे देशभक्ति और ईमानदारी !

सुनो अपनी मां से कहकर नजर उतरवा लेना,
तुम्हारी DP देख रहा हूँ !!

तेरे ऊपर आग्या दिल भोले भाले जाट का,
तेरी हां की बाट मैं बेठ्या छोरा जाट का !

बंजर नहीं हूं मैं मुझमें बहुत सी नमी है !
दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है !

बेरण बरगी नारी नही,
माँ ते ज्यादा कोई प्यारी नही,
जाट के जैसी यारी नहीं !

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही !

जाट हूँ जाट ही रहुगा,
Hi Hello नही सीधा,
राम-राम ही कहूँगा !

क्या हुनर है तेरा पगली,
हमारे बेग से कोई पेंसिल नहीं चुरा पाया,
और तूने हमारे सीने से दिल चुरा लिया !

मगरमछ की पकड़ अर जाट की अकड़
ठाडी होया करै !

हम तिरंगे को लहरा कर आएंगे,
या फिर तिरंगे में लिपट कर आयंगे !
भारतीय सेना !

वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता,
और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
भारत माता की जय !

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं,
भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !

जब जब नाम हीरो का होगा तब तब,
जिक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा !

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं !
I Love Indian Army.

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा !!

हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है,
क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है !

शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं,
करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।
Love Indian Army.

बाजी लगा देंगे अपनी जान की,
जब बात चलेगी हिंदुस्तान की !

लिपट कर बदन तिरंगे में कई आज भी आते हैं,
यूं ही नहीं दोस्तों हम आजादी का ये जश्‍न मनाते हैं !

वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये,
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये,
दिल एक है हमारा और एक जान है,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है !