मैं बेहतर हूँ,
लेकिन मुझे बेहतरीन बनाना पसंद है !
वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !
अपने आप को खर्च करना पड़ता है,
पैसा कमाने के लिए !
जब तुम पास होती हो तब,
दिल चाहता है की वक़्त रुक जाए !
बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लंबी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए !
आपकी नादानियाँ बयां कर रही हैं,
की आप इश्क में हैं !
अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !
प्यार हुआ तो भी ऐसे इंसान से हुआ
जिसे भूलना बस में नहीं और पाना
किस्मत में नहीं !
जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत खराब होती हैं !
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी !
इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में,
सबसे खास जगह देता है !
बीते वक्त में ही मन लगाओगे,
फिर इस वक्त को कैसे जी पाओगे !
गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह,
ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया !
आज परेशान हूं तो कल सुकून भी आएगा,
रब तो मेरा भी है आखिर कब
तक रुलाएगा !
ना गलत करते हैं ना गलत सहते हैं,
बुरे इसलिए हैं क्योंकि सच कहते हैं !
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते !!
मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!
बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में,
मुश्किल आ जाती है !
उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे,
हमने कहा फिरआप प्यार ज्यादा कर लेना हमसे !
मंजिल मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं !