दम तोड़ जाती है ममता माता पिता की,
जब बच्चे कह देते हैं, आपने हमारे लिए किया ही क्या है !

हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और,
मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से !!

पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती,
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं !

बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में मुश्किल आ जाती है।

जिन्दगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ दिल दुखता है और चेहरा हँसता है !

हम भले ही थोड़ी देर से आते है मगर,
जब भी आते हैं पूरा जोर से आते हैं !

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की है !

दो सपने जो बिल्कुल नहीं देखना चाहते हम,
तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का !

अगर अगले जन्म में भी मोहब्बत हो मुझे,
तो सिर्फ तुमसे हो !

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है !

बस तुम्हारा ख्याल ही काफी,
है मेरे मुस्कुराने के लिए !

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !

तेरे लिए तेरे साथ ही लड़ रहे हैं,
पता नहीं कैसी हम मोहब्बत कर रहे है !

मुझे ये जिंदगी अधूरी महसूस होती है,
मुझको तेरी कमी महसूस होती है !

दुनिया जिसे नींद कहती है,
जाने वो क्या चीज़ होती है,
आँखे तो हम भी बंद करते हैं,
और वो आपसे मिलने की तरकीब होती है !

ये लफ्ज तो लोगों के लिए हैं,
तुम तो इन आँखों से ही पढ़ लिया करो !❣️

प्यार दिल से निभाएंगे हम,
तुम भुल जाओ भी तो याद दिलाएंगे हम,
इतना प्यार करेंगे हम की,
ना चाहते हुए भी तुम्हे याद आएंगे हम !

खामोशी के साथ उसे देखता ही रह गया,
सुना है इबादत में बोला नहीं करते !

दिल को धड़कन से जरा मिला दो,
इन आंखों को भी एक,
नया ख्वाब दिखा दो !

मरते तो आप पर लाखो होंगे,
मगर हम तो आपके साथ जीना चाहते हैं !