अंजान बनकर मिले थे हम पर,
आज देखो एक दूसरे की जान बन गए !
इश्क में सबसे ज्यादा जरूरी है,
अपनी मोहब्बत को समय देना !
हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं !
थम जाते हैं मेरे आंसू भी उसकी बाहों,
में आकर वो शक्स मेरे लिए मां बाप,
दोस्त सब कुछ बन जाता है !
सबसे खतरनाक वायरस,
तेरी याद है,
ना मिटा पाते हैं, ना डिलीट कर पाते हैं !
तुम्हारे साथ बिताया हर पल,
सुंदर सपना जैसे सच हुआ हो !
इश्क न हुआ कोहरा हो जैसे,
तुम्हारे सिवा कुछ दिखता ही नहीं !
कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे आपके बिन रहना नही आता !
ऐ खुदा उसका ख्याल रखना,
जिसका ख्याल मुझे हर वक्त रहता है !
रहेंगे साथ तब तक,
रहेगी दिल में धड़कन जब तक
कभी उनको जी भर के देखा भी नहीं,
मैंने जिनके नाम से बदनाम करते हैं लोग मुझे !
वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है,
अब क्या कहूँ उस नासमझ को,
जो अपने बारे में ही पूछती है !
कभी अजनबी से मिले थे हम,
फिर ऎसे ही मिलते चले गए,
हम तो आपको दोस्त बनाना चाहते थे,
पर आप तो हमारी दिल की धडकन बनते चले गए !
सोचता हूँ हर कागज पे तेरी तारीफ करु,
फिर खयाल आया कही पढ़ने वाला भी,
तेरा दीवाना ना हो जाए !!
किससे माँगू तुम्हें जान,
मेरे लिए तो खुदा भी तुम हो !
मोहब्बत में कभी कोई जबरदस्ती नहीं होती,
जब भी तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना !
कुछ तो सोचा होगा किस्मत ने तेरे मेरे बारे मैं,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही मोहब्बत क्यों हुई !
इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज करना,
कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती !
बरसों बाद जब मिले तो वो ऐसे रो पड़े
जैसे आज भी कितने अधूरे है वो मेरे बिना !
हमें जरूरत ही क्या हमारे प्यार को साबित करने की
जब हमारे चेहरे की खुशी सब जाहिर कर देती है !