सबका मालिक एक हैं सिर्फ नाम अनेक है,
जिसने समझा यह पैगाम वो इंसानों में विशेष हैं !
साई कहते हैं पल में अमीर हैं पल में फकीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे ये तो बस तक़दीर हैं ।
तुम हो मेरे राम तुम हो मेरे श्याम,
तुम्हीं बसे हो हृदय में,
मेरे साईं भगवान !
साईं के भक्त कभी उदास नहीं होते हैं,
क्योंकि साईं हमेशा भक्तों के पास होते हैं ।
इरादें रोज बनते हैं और बनके टूट जाते हैं,
शिरडी वहीं आते है जिन्हें साईं बाबा बुलाते हैं !
कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है !
अक्सर अंधेरों से भरी गलियों में,
नजर आई रोशनियां आंखों को चुभा करती हैं !
कुछ सीख लो फूलों से,
खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है !
सही को सही और गलत को गलत कहता हूँ,
इसीलिए शायद रिश्ते कम रखता हूँ !
मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है !
हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन चाकू की नोंक पे रहते है !
अच्छा हैं की जानवर कुछ बोलते नहीं,
अगर बोलते तो इंसानियत शर्मशार हो जाती !
यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है !
जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !
ना होती मोहब्बत तो कैसे जान पाते,
कैसे जीते हैं लोग किसी पर मरने के बाद !
क्यों बदनाम करते हो सिर्फ लड़कियों को,
पूरी दुनिया तो पैसों पर ही मरती है !
सुकून क्या है मैं नहीं जानता,
शायद ये वो है जो तुम्हारे पास आ के मिलता है !
लोग हमसे जलते है,
क्योंकि हमारी जिंदगी SMILE से चलती है !
कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं !
काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से !