मुझे Makeup की जरूरत नहीं,
क्योंकि मुझे मेरी स्माइल ही क्यूट बनाती है !
मैं इतनी Bhi भोली NaHi कि,
Tum वक्त गुजारो और हम उसे Pyar समझे !
अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude मैं तो डिग्री हासिल है !
जैसा तुम बनना चाहती हो,
वैसी बनो दुनिया जाए भाड़ में !
Attitude तो बहुत है,
मुझमे पर बिना वजह बताती नहीं,
और वजह मिलने पर गवाती नहीं !
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह !
आदत नहीं हमे पीठ पीछे बोलने की,
दो शब्द कम बोलते है,
पर मुँह पे बोलते है !
ऐटिटूड बस उन्हें दिखाती हूँ
जिन्हे तमीज समझ नही आती !
तमीज में रहो,
वरना बतमीज हम भी हैं !
आप नखरों की बात करते हैं,
जनाब हमारे तो झुमके भी भारी हैं !
घायल करने के लिए लोग हथियार चलाते है,
मेरी तो Smile ही काफी है !
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां,
जिनकी हमे छूने की औकात नही होती !
मेरी दोस्ती इतनी सस्ती नही,
कि हर कोई मेरा दोस्त बन जाए !
Looks doesn’t Matter
बोलने वाले लड़के मरते Looks पर ही है !
चश्मा लगाने के दो फायदे है,
बंदी खूबसूरत भी लगती है और मासूम भी !
लड़की को Respect देनी चाहिए,
बाकी लाइन तो,
Electricity वाले भी देते है !
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है !
शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं सीधा दिमाग खराब करती हूँ !
नादान मत समझ मुझको,
तेरे जैसे आगे पीछे 36 फिरते है मेरे !
सुन पगले जहां पर तेरा,
Attitude खत्म होता है,
वहां से मेरा चालू होता है !