कदर होती है इंसान की जरुरत,
पड़ने पर ही बिना जरुरत के,
तो हीरे भी तिजोरी मे रहते है !
इंसान तो हर घर में पैदा होता है,
पर इंसानियत कहीं-कहीं ही जनम लेती है !
जो हमें आसानी से मिलता है वह लंबे समय तक नहीं चलता,
और जो लंबे समय तक चलता है वह आसानी से नहीं मिल सकता !
आदत अलग है मेरी दुनिया वालो,
से लाइफ मे कम दोस्त बनाता हूँ
पर लाजवाब बनाता हूँ !
एक रास्ता यह भी है मंजिलो को पाने का,
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हां मैं हां मिलाने का !
हाँ पर बोलना है,
और कहाँ पर बोल जाते है,
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुंह खोल जाते है !
दिल छोड़ कर,
कुछ और मांग लो साहब हमसे,
हम टूटी हुई चीज का तोहफा नहीं देते
लोग कहते हैं मुझे तेरे में Attitude बहुत हैं,
तो मैंने भी कह दिया भगवान की देन छुपायी नहीं जाती !
आज वो लडकी भी मेरा Status Copy करती है,
जो 10th मे मुजसे कहती थी देख 100 में से 95 आये !
यूं तो हम है ब्रम्हचारी पर जहा देखी नारी Line मारी,
पटी तो हमारी वरना फीर से ब्रम्हचारी 😜
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उडान में कभी आवाज नहीं होती !
आप तब तक नहीं हार सकतें,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !
बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है !
वक्त आपको बता देता है कि लोग कैसे थे,
और आप उन्हें क्या समझते थे !
जो लोग हमें कामयाबी की दुआ दिया करते थे,
आज वो ही हमसे जलने लगे है !
वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,
वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है !
जलने वाले जलते रहो जलना तुम्हारा काम है,
हम भी तुम्हे बुझने नहीं देंगे,
क्योंकि यह हमारा काम है !
मुझसे नाराज रहने वाले लोग,
अक्सर ज्यादा नज़र रखते है मुझपर,
क्यूँकी ओही सबसे ज्यादा जलते हैं मुझसे !
हम नफरत भी हैसियत देखकर करते है,
प्यार तो दूर की बात है !!!
जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
यह तो शुरुवात है अभी पूरी कहानी बाकी है।