प्यार से बड़ा होता है दोस्ती का रिश्ता,
क्योंकि दोस्त कभी बेवफा नही होते !
चाहने वाले बहुत मिलते हैं,
कदर करने वाले कोई कोई होते हैं !
माफ तो बार बार कर सकते हैं,
भरोसा बार बार नही कर सकते !
जिंदगी में बड़े कष्ट हैं,
फिर भी हम मस्त हैं !
अजीब दस्तूर है जमाने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में,
और बुरी यादें दिल में रखते है !
छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता,
टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता !
गलत पासवर्ड से एक छोटा सा,
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से,
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे !
कमजोरियां मत खोज मुझ में ऐ दोस्त,
एक तू भी शामिल हैं मेरी कमजोरियों में !
मौत सबको आती है,
पर जीना सबको नहीं आता !
अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है मेरा यकीन तो करो !
रुलाने वाले वही है जो कहते थे,
हँसते हुए बहुत अच्छे लगते हो !
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं !
हर चीज का जवाब मिलता यहाँ,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !