दूर जा रहे हो तो शौक से जाना,
बस इतना याद रखना,
पीछे मुड़कर देखने की आदत ईधर भी नहीं है !

देर लगेगी मगर सही होगा हमें जो चाहिए
वही होगा दिन बुरे है जिंदगी नहीं !

पसंद आया तो दिल में नही,
तो दिमाग में भी नही !😎

जलो मत हमे देखकर,
वरना राख हो जाओगे !

जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा !

हर कोई आप को नहीं समझेगा,
यही जिंदगी है !

प्यार में बस भरोसा होना चाहिए
शक तो पूरी दुनिया करती है !

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुजरने के बाद भी !

कोई तो हमदर्द ऐसा हो,
जिसका दर्द मेरे जैसा हो !

सभी अच्छे होते हैं,
बस पहचान बुरे वक्त में होती है !

हजारों अपने हैं,
पर याद सिर्फ तुम आते हो !

किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,
कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा !

माना कि वक्त सता रहा है,
पर कैसे जीना है ये भी बता रहा है !

समय के पास इतना समय नही कि
आपको दुबारा समय दे !

कुछ दोस्त, दोस्त नही,
दिल का सुकून होते हैं !!

दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी !

जब तक खामोश हूँ शोरकरलो,
जब मेरी बारी आयेगी,
आवाज भी नही निकालपाओगे !

हमेशा खुश रहा करो,
उदास रहने से कोई मसला हल नहीं होता !