घमंडी नही हूं साहब बस,
जहां दिल ना लगे वहां जबरदस्ती,
बात करने की आदत नही !

जितना दिमाग लड़कियों में होता है,
उतना तो मेरा खराब रहता है !

बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने !

अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की,
जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है !

होते होंगे जमाने में अच्छे लोग भी,
मै तो बुरा हूँ साफ कहता हूँ !

दौलत तो विरासत में मिलती जाती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !

खामोशी एक नशा है और,
आजकल मै नशे में हूँ !

अदा तो अपनी फुल कातिल है,
और Attitude में तो डिग्री हासिल है !

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले होंगे,
पर BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने हैं !

जुबां पर मोहर लगाना कोई बड़ी बात नहीं,
बदल सको तो बदल दो मेरे खयालों को !

हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम !

मुझे लोगों की हड्डियाँ तोड़ने में उतना मजा नहीं आता,
जितना मजा उनका अकड़ तोड़ने में आता है !

वक्त बदलना है खुद का तो
अपने पे घमंड करो !

तेरे जैसे कुत्ते सिर्फ भौंकते हैं,
हम शेर हैं खुलेआम ठोंकते हैं !

मौत का डर उसे दिखाना,
जिसे जिंदगी से मोहब्बत हो !

किस्मत जब मेरी बदलने लगी,
तब कुछ कुत्तो की जलने लगी !

मुझे मेरी औकात मालुम है,
बस आप अपनी मत भुलना !

तुम हरामी हो मैंने माना,
पर हम बड़े हरामखोर है ये भूल मत जाना !

अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं !

नफरत नहीं है किसी से,
बस अब कोई अच्छा नहीं लगता !