कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच,
पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता !
मत हटाया करो लटों को गालों से यूँ
सीधा सा दिल मेरा बेईमान होने लगता है !
मुझे गम नहीं है अगर तुम मेरे साथ न हो
फिक्र है तेरे हाथों में गलत हाथ न हो !
न सवाल न जवाब रहता है,
जब तुम मेरे सामने रहते हो !
इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे !
किसने कहा मैं टूट कर बिखर जाऊँगा,
कुछ लोग टूट कर पत्थर बन जाते हैं !
परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे !
जब सुख आये तब तो खुदा का शुक्रिया नहीं किया,
और दुःख क्या आये उनपर इलजाम लगा दिया !
ख्वाब मत बना मुझे सच नहीं होते,
साया बना लो मुझे साथ नहीं छोडेंगे !
आपकी ही कुछ करने की नीयत नहीं है,
और दोष किस्मत को दे रहे है !
खुशिया सब कुछ पा लेने में नहीं,
बल्कि जितना मिला उसीमे खुश रहने में है !
मैं अब भी बेताब हं कितना उसका होने को,
एक वो शख्स है जो मेरा होना नहीं चाहता !
कुछ रिश्ते बनते ही टूटने के लिये है,
प्यार के रिश्ते का नाम इन सबमे सबसे ऊपर है !
अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो,
किस्मत तो उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते !
चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीं,
अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं !
मेरे साथ रहना है तो मुझे सहना सीख,
वरना अपनी औकात में रहना सीख !
इंतजार रहता था जिसका,
दीदार भी पसंद नहीं अब उनका !
सुन हीरो मुझसे पंगा जरा सोच समझ कर लेना,
क्योंकि मैं क्यूट हूँ पर मयूट नही !
NO EX NO NEXT खुद से प्यार,
करो SINGLE LIFE IS BEST
छोड़ दिए वो रास्ते जिसपर सिर्फ,
मतलबी लोग मिला करते थे !