अगर तुम किसी को आसानी से मिल जाओगे,
तो वो तुम्हें सस्ता समझ लेंगे !

झूठी बात पर जो वाह करेंगे,
बाद में वही तुम्हें तबाह करेंगे !

इश्क में जो नादानी होती है,
वो सबसे हसीन होती हैं !

जो सामने जिक्र नहीं करते वो,
दिल ही दिल में बहुत फिक्र करते है !

इस दुनिया में आगे बढ़ने के लिए
ना बोलना बहुत जरूरी है !

दाड़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली,
दाड़ी रखना भी हमारा एक Style है !

हमारे पूर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे,
और हम तो अपनी एक Photo से ही,
Facebook पे आग लगा देते है !

जब तक हम जिन्दगी को थोड़ा बहुत समझने
लगते हैं,
तब तक आधी गुजर जाती है !

आज ऊँगली थाम ले मेरी,
तुझे मैं चलना सिखलाऊँ
कल हाथ पकड़ना मेरा,
जब मैं बुढा हो जाऊं !!

माना दिल समन्दर है मेरा,
पर कसम आपकी मछली एक भी नहीं है !🤪

पढ़ना मुश्किल नहीं है,
पढ़ते वक्त जो नींद आती है,
उसे कंट्रोल करना मुश्किल है !

ज़िन्दगी रही तो साथ निभाऊंगा दोस्तों,
अगर भूल गया तो समझ लेना मेरी शादी हो गयी !

लड़कियाँ ऐसे ही नहीं पटती है साहब,
नेताओं की तरह झूठे वादे करने पड़ते हैं।

जुर्म बस इतना है मेरा साहिब,
मैं उसकी सहेली पे भी मरता हूँ !🤪

देखों जानू बात किया करो,
भेंस की तरह hmmm… मत किया करो !

दुनिया की सारी खुशियाँ एक तरफ और,
Phone की 100 % Battery की खुशी एक तरफ !

जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते हुए स्कूल छोड़ के आती थी,
वो लड़के भी आजकल व्हाट्सऐप पर Status डाल रहे है,
I miss my School Dayzzz

न जाने कौन से विटामिन है फोन में,
थोड़ी देर न देखो तो कमजोरी सी लगने लगती है !

ये पाप धोने के लिये कौन-सा साबुन अच्छा रहेगा रे बाबा !

वो जब तक Girlfriend थी तब तक जान थी,
पर अब शादी के बाद जानलेवा हो गयी है !