जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम कदम वहा रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
अरे भाई कोई 112 पे फ़ोन करो,
लोग जल ही बहोत रहे है !
जिंदगी की यही रीत है,
पीठ पीछे सब कमीने,
सामने सब Sweet हैं !
माना कि तुम्हे भौंकना आता है,
लेकिन अगर औकात के बाहर भौंका,
तो याद रखियो मुझे ठोकना भी आता है !
आज कल लोग आग से कम,
दूसरे के चेहरे पे ख़ुशी देखकर ज्यादा जलते है !
किसी की कामयाबी से कभी जलना नहीं,
क्योंकि बड़े महलों के नीचे भी कब्रिस्तान होते है !
मैं अपनी मेहनत से बना हूँ !
तुम क्यों अंदर से जलते हो !
अब आये हे दुनिया में तो यह करके जाना है !
हमसे जलने वालो को थोड़ा और जलना है !
एक दीये ही है जो रात में जलते हैं !
वरना जलने वाले तो दिन रात जलते है !
जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान में,
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में !
आजकल हमें डुबाने की,
नाकाम कोशिशें वही कर रहे हैं,
जिन हरामखोरों को तैरना,
हमने ही सिखाया था !!
तुम बस अपनी मंजिल पे ध्यान दो,
लोगो के तो लगती रहेगी,
आगे आग और पीछे मिर्ची !
गजब कर रहे हो जलने वालो,
अब हमारी खामोशी से भी जलने लगे हो !
जिगर वालो का डर से कोई वास्ता,
नहीं होता हम कदम वहा रखते है,
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता !!
ज़िन्दगी में कुछ अच्छा दुसरो के लिए,
भी कर दिया करो मैंने दिए से सीखा है,
खुद जलकर दुसरो को उजाला देता है !
मैं कोई तेरा शौक नहीं जो तू कहता है तू मेरी है,
मैं तो वो नशा हूँ जो हर दिल में बसता है !
तेरी औकात के थर्मामीटर में,
वो डिग्री नहीं जो हमारे तेवर,
का पैमाना नाप सके !
हम Singleलोग हैं साहब,
हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं !
हम भी शरीफ थे कभी,
पर पता नहीं कब की बात है !
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमे आवारा बना दिया !