मेरी बात ध्यान से सुन,
अगर तू मुझे ना मिली तो मैं मर जाऊँगा,
पर किसी और पर !😜😝
Breakup का दर्द उस लड़की से पुछो,
जिसे अब अपना रीचार्ज खुद करना पड़ता है !
कुछ दोस्त पकोड़े जैसे होते हैं,
थोड़ा सा ध्यान ना दो तो जल जाते हैं !
जिनको डयबिटीज है वो सब्र भी न करें
क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है !
जब कोई मेहमान कहे कि चाय मत बनाना गर्मी बहुत है,
तो समझ जाओ वो cold drink पीने के मूड में हैं !
वो खुश रहे बस,
मेरा क्या है मैं दूसरी पटा लूँगा !
वो आई थी मेरे कब्र पर दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई दूसरे वाले को पटाने के लिए !
चाईनीज मोहब्ब्त थी साहब टूट कर बिखर गई
पर दिल हिन्दुस्तानी था एक और पटा ली !
कुछ लोग जानबूझकर थोड़ी देर बाद रिप्लाई करते हैं
ताकि दूसरों को ना लगे कि वो फ्री बैठे हैं !
Facebook का मतलब है,
जो Face पसंद है,
उसे तुरंत बुक कर दो !
प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो,
जो छोड़ कर जाने की सोच से ही थक जाये !
काश मैं गोलगप्पा ही होता,
कम से कम लड़कियाँ के मुँह में पानी तो आता मुझे देखकर !
अपने दोस्तों की हमेशा सुना करो,
क्योंकि उनके घर में उनकी कोई नहीं सुनता !
उधर जाकर मरो को अंग्रेजी में,
Social distancing कहते हैं !
हल्दी लगाने की उम्र है मेरी,
और लड़कियाँ चुना लगा कर जा रही है !
बदनाम तो केवल दारु को किया है,
किडनी तो साला मैगी ने खराब किया है !
कुछ लडकिया तो इतनी सुन्दर होती है,
के मैं मन ही मन में खुद को रिजेक्ट कर लेता हूँ !
एक लड़की के आगे उसकी सहेली की तारीफ़ करना,
Petrol Pump पर सिगरेट पीने के बराबर है !
जिस तरह पाप का घड़ा भरने पर,
इंसान की मृत्यु हो जाती है,
उसी तरह खुशियों का घड़ा भरने पर,
इंसान की शादी हो जाती है !
चीन में बच्चे के नामकरण का तरीका ये है,
कि घर में स्टील के बर्तन जमीन पर दे,
मारो और जो आवाज आये वही नाम रख दो,
टिंग टोंग टुंग !😛😆