शादी में सबसे बड़ा धोखा तो तब,
होता है जब गाय के गुण बताकर,
दुल्हे को शेरनी थमा दी जाती है !
जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला,
दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला !
जिंदगी से एक सबक मिल गया है,
अकड़ में रहोगे तो लोग औकात में रहते हैं !
ये दुनिया बुरी नही है बस,
कुछ लोग ही हरामखोर हैं !
फरक नहीं पड़ता दुनिया क्या सोचती है,
मैं अच्छा हूँ ये मेरी माँ कहती है !
जब शिकार का वक्त आएगा तब,
हम जंगल मे जरूर आएंगे !
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे !
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूँ,
जब आईना बन जाऊंगा सारा जहाँ देखेगा !
जिनको मेरी कदर नही अब मुझे भी,
उनकी फिकर नही !
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते हैं,
साथ तो देते हैं पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते हैं !
जब हम निकलते है अपने तेवर में,
तब दुश्मन भी बोल उठते हैं अपने फेवर में !
जो लोग भूल जाते हैं यारी,
वही लोग करते है गद्दारी !
हमें हारना मंजूर है,
लेकिन धोखा देकर जीतना मंजूर नहीं है !
मैं जैसा भी हूँ अपने लिए बेमिसाल हूँ !
देख पगली दिल में प्यार होना चाहिए
धक-धक तो Royal Enfield भी करता है !
वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते !
वक्त तो आने दो हम तुम्हे,
बताएंगे तूफान कैसे आता है !
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,
जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है !
हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा !
मुझे पसंद है वो लोग,
जो मुझे पसंद नहीं करते !