नंबर तो आज भी सेव है फोन 📱में,
बस बात नही होती !
तुझे याद न करूं ऐसी कोई रात नही होती !
“बहुत जुदा है औरों से
मेरे दर्द की कैफियत,
जख्म का कोई पता नहीं और
तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं !
“बहुत दर्द देती हैं तेरी यादें
सो जाऊं तो जगा देती हैं
जग जाऊं तो रुला देती हैं 😒😒,
“वक्त की तरह निकल गया वो,
नजदीक से भी और तकदीर से भी😒
एक बात बोलूं कुछ दर्द ऐसे मिले हैं जिन्दगी में,
जिन्होंने जान भी ले ली और जिन्दा भी छोड़ दिया !
“इजाजत तो दी थी मैंने हर शरारत की तुमे,
पर तुमने जो तोडा वो दिल था मेरा !
“ना जिंदगी मिली ना वफा मिली
क्यों हर खुशी हमसे खफा मिली
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमे क्या सजा मिली😒😓!
“इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी,
चोट लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी खामोशी ने मुझे दिया है !
“बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं,
कभी रुला देती हैं,😓😥
एक दिन हमारी आँखों ने भी थक कर हमसे कह दिया,
ख्वाब वो देखा करो जो पुरे हो रोज रोज हमसे रोया नहीं जाता ।
ये दुनियाँ भी बड़ी अजीब है,
जीने को कहती है पर जीने नहीं देती!
बिन मागें जो मिल जाए
वो है धोखा,
और फरेब और जो मांगकर भी न मिले वो है सच्चा इश्क !
सुना था कभी किसी से ये मोहब्बत की दुनिया है,
हमने भी दिल लगा के देखा तो ये जाना,
मतलब की दुनिया है ।
बर्बाद कर गए वो जिंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
जख्म ही जख्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से ।
हाल बगैर तेरे बिल्किल वैसा ही है,
जैसे हाथ का होता है उँगलियों के बिना !
जो शिकायत नहीं करते उनका दर्द कोई नहीं समझता,
लोग कहते हैं हर दर्द की एक हद होती है,
कभी मिलना हमसे हम वो सिमा अक्सर पार करके जाते हैं !
हकीकत की भीड़ से कुछ गुमशुदा सपने ढूँढ रहा हूँ,
आजकल मैं अपनों में कुछ अपने ढूँढ रहा हूँ !
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये ।
सारी दुनिया के हैं वह मेरे सिवा,
मैंने छोड़ दी दुनिया जिनके लिये !
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !