शिकायतों की भी इज्ज़त हैं,
हर किसी से नहीं कि जाती !

कोशिश बहुत कि- की राज-ए-मोहब्बत बयां न हो,
पर मुमकिन कहां है के आग लगे और धुंआ न हो ।

मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं ।

जिसे सोच कर ही चहरे पर खुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम ।

तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ ।

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए !

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ ।

दूरियों से ही एहसास होता है की,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं ।

कहने को तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वो हजारो में एक है।

मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम ।

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहूँ ।

आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के !

है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।

अजीब हुनर है ये मेरे हाथों में शायरी का,
मैं बरबादियाँ लिखता हूँ और लोग वह वह करते हैं ।

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता !

चुपके चुपके रात दिन आसूं बहाना याद है,
हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद है !

अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढ़ती है !

मेरी मासूम सी मुहब्बत को ये हसीं तोहफे दे गए हैं,
जिंदगी बन कर आए थे और जिंदगी ले गए !

मुझे तू चाहे तेरा साथ चाहिए जिसे थाम कर,
मैं पूरी जिंदगी बिता दूँ वो वाला हाथ चाहिए !