आज तेरा वक्त है,
कल मेरा होगा !

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था,
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त ही नही मिला !

तुम्हारा किया तुम्हे ही बतलाता है,
समय आइना जरूर दिखलाता है !

मेरे महबूब की प्यारी बातें,
मेरे हर पल को हसीन बनाती है,
इंतजार भी करता हूं उसका,
उस वक्त को भी सुंदर बनाती है !

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !

ये वक्त गुजरता रहता है,
इंसान भी बदलता रहता है,
संभाल लो खुद को तुम जनाब,
वक्त खुद चीख कर कहता है !

औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते,
हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते !

वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में,
पर सादिया लग जाती है एक रिश्ता भूलने में !

वक्त जैसा भी हो बीतता जरुर है,
आदमी अगर ठान ले तो,
वक्त से भी जीत सकता है !

वक्त रहते अगर बात हो जाती है,
तो बात ज्यादा नहीं बिगड़ती !

वक्त की रफ़्तार रुक गयी होती,
शर्म से आँखें झुक गयी होती,
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती !

ए वक्त जरा संभल के चल कुछ बुरे,
लोगो का कहना है कि तू सबसे बुरा है ।

बुरे वक्त में जो साथ दे वही होते हैं अपने,
यू बीच राहों में जो साथ छोड़ दे वो नहीं होते हैं अपने !

वो वक्त सी थी जो गुजर गई,
और मैं यादों सा था जो ठहर गया !

आने में थोड़ा वक्त जरूर लगता है,
पर वक्त सबका आता है !

वो जो कपडे बदलने का शौक रखते थे,
आखिरी वक्त न कह पाये कफ़न ठीक नही !

कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा,
आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में !

वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है,
कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !

वक्त का खास होना जरूरी नही,
खास लोगो के लिए वक्त होना जरूरी है !

वो वक़्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता पिता का हाथ होता है।